Header Ads Widget

इनरव्हील नॉर्थ का आजादी का अमृत महोत्सव

इनरव्हील नॉर्थ का आजादी का अमृत महोत्सव
अकोला-सामाजिक सेवा मे कार्यरत इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला नॉर्थ ने आजादी का अमृत महोत्सव जल्लोश  के साथ मनाया.स्थानीय एएमसी सेमी इंग्लिश प्राइमरी स्कूल में क्लब अध्यक्षा दिप्ती सिकरिया,सचिव काजल अग्रवाल, क्लब मेंबर्स पदमा ए गोयंका,पदमा डी गोयनका,रेवती जोशी,खुशबू चौधरी मंगला मंदवनेय,वर्षा अग्रवाल आदी ने उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया.इस समय स्कूल के मुख्याध्यापक व शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.इस दौरान क्लब की ओरसे रंगोली एवं ड्रॉइंग कंपटीशन ली गई, जिसकी प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन 15 अगस्त को की गई.इस ड्राइंग स्पर्धा में पहला पुरस्कार समृद्धि वानखड़े दूसरा सिद्धी गेडाम व तीसरा सिद्धांत चोपड़े को दिया गया.रंगोली स्पर्धा में पहला वेदश्री सनगाड़े, दूसरा असीत वानखड़े व तीसरा पुरस्कार अश्विनी थोरात को दिया गया.अंत में सभी बच्चों को किताबें व स्टेशनरी क्लब की ओर से बांटी गई.इस समय 250 बच्चे मौजूद थे.ऐसी जानकारी क्लब की सीसी मुक्ता बगड़िया ने दी.

Post a Comment

0 Comments

close