राजराजेश्वर पालकी समेत सभी पालकियां गांधीग्राम के लिए हुई रवाना
अकोला- शहर में कोरोना महामारी लॉकडाउन के बाद इस वर्ष बड़े उत्साह के साथ कावड़ उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके चलते राजराजेश्वर मंदिर से पालकी निकल कर गांधीग्राम के लिए रवाना हो गई व सभी परिसरो से पालकियां निकल कर गांधीग्राम के लिए रवाना हो गई है। इस की कुछ झलकियां हम आपको बता रहे हैं दखिए-
0 Comments