Congress Press Conference: उद्योगो को बढावा देने हेतू काँगेस का औद्योगिक सेल-डॉ सोनोरे
अकोला-विदर्भ में उद्योगो का खस्ताहाल हैं.अनेक प्रकल्प बंद हुये हैं.बडे प्रकल्प आनेसे कातराते हैं,जिससे रोजगाराचा भीषण प्रश्न निर्माण हुवा हैं.ऐसे जर्जर अथवा बंद उद्योगो के पुनर्वसन हेतू हम कटिबद्ध होने की जानकारी प्रदेश काँग्रेस के औद्योगिक इकाई के प्रदेशाध्यक्ष डॉ हेमंत सोनारे ने दी.स्थानीय शासकीय विश्रामगृह मे रविवार को आयोजित पत्रकार परिषद मे डॉ सोनारे ने काँग्रेस के औद्योगिक इकाई के आगामी उपक्रमो के संदर्भ मे जानकारी दी. केंद्र सरकार के गलत नीती से उद्योग अटके हुये हैं .केंद्र की औद्योगिक नीती केवल पुंजीपती के उत्थान हेतू निर्माण हुयी हैं.जिसका असर विदर्भ के उदयोगधंदे एवं कारखानदारी पर गिरा हैं.विदर्भ के उद्योगधंदो का बॅकलॉग पुरा करने हेतू काँग्रेस का औद्योगिक सेल उपक्रम का आंदोलन खडा करेंगा ऐसा कहा गया. उद्योगो की प्रगती हेतू इसे राजनीती से दूर रखने की मंशा डॉ सोनोरे ने व्यक्त की.इस पत्रकार परिषद मे इस समय काँग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक अमानकर, महानगराध्यक्ष डॉ प्रशांत वानखडे,इस सेल के महानगराध्यक्ष विवेक पारस्कर,इस सेल के जिलाध्यक्ष सोमेश डीगे,अभिलाष तायडे,प्रशांत भटकर,तपसु मानकीकर,गोपाल पाटील उगले,आकाश कवडे,गणेश कलस्कर,महेंद्र गवई,प्रशांत प्रधान,अन्सार खान,सै मतीन,अक्षय गढेकर,अश्विन खडसे,संदेश वानखडे आदी उपस्थित थे.
0 Comments