Header Ads Widget

एसपी जी श्रीधर ने किया मान की पालकी का स्वागत

एसपी जी श्रीधर ने किया मान की पालकी का स्वागत
अकोला-  शहर में बड़े उत्साह से कावड़ पालकी महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके चलते अकोला की मान की पालकी के रूप में पहचाने जाने वाली राजराजेश्वर पालकी का स्वागत व अपना कंधा लगाकर इस पालकी महोत्सव में शिव भक्तों का उत्साह एसपी साहब ने बढ़ाया है।  
इस वक्त आपातापा चौक में पार्टी के अध्यक्ष सोनू सावजी ने जिला पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए राजराजेश्वर पालकी की परंपरा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा इस वर्ष भी कायम रखी गई ऐसे विचार व्यक्त किए। आपको बता दें कि अकोला में ऐतिहासिक उत्सव के रूप में कावड़ पालकी  उत्सव को मनाया जाता है। जिसमें अकोला समेत आसपास के परिसरों से लोग शामिल होते हैं।
इस वक्त   महाप्रसादो का आयोजन भी श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है। उसी तरह अकोला शहर के सभी परिसरों से महिलाएं छोटे बच्चे बुजुर्ग पालकी महोत्सव में  दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

Post a Comment

0 Comments

close