इनरव्हील क्वीन्स का आझादी का अभिनव उपक्रम
अकोला-रचनात्मक सेवा कार्य मे सक्रिय इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला क्वीन्स ने आझादी के अमृत महोत्सव पर सेवाभावी उपक्रम साकार किया.स्वतंत्रता दिन पर क्लब की महिला पदाधिकारीयो ने क्लब अध्यक्ष एड तेजल मेहता की अगुवाई मे एवं इनरव्हील की रिजन चेअरपर्सन गिरीशा ठाकरे,पूर्व रिजन चेअरपर्सन विना वाघेला की उपस्थित मे स्थानीय दाबकी रोड परिसर के राजेश्वर कॉन्व्हेंट मे उपस्थित होकर ध्वजारोहण समारोह मे अपनी उपस्थिती दर्शाई.
इस समय एड मेहता के हाथो ध्वजारोहन कर सामूहिक राष्ट्रगान सम्पन्न हुवा.इस समय मान्यवरो ने देश की आझादी पर अपने विचसर व्यक्त किये.सायं.को बडी उमरी परिसर मे अँकरेंज एज्युकेशन फाउंडेशन के सहयोग से स्लम परिसर के बालको के सर्वांगीण शिक्षा हेतू सायकालीन स्कुल का प्रारंभ किया गया.यह स्कुल इस परीसर के बालको को निशुल्क पारंपरिक शिक्षा प्रदान कर उनपर सुनियोजित संस्कार का रोपण करेंगी.इस समय मान्यवरो के हाथो इस स्कुल का उद्घाटन किया गया.इस अभिनव उपक्रम मे इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला क्वीन्स की अध्यक्षा एड.तेजल मेहता,सचिव एकता अग्रवाल,कोषाध्यक्षा कीर्ति तातीया,उपाध्यक्षा दीपाली जसमितिया,आईपीपी अनुराधा अग्रवाल,आयएसओ आंशिका कटारिया, काजल जसुजा,एड शुभांगी ठाकरे, सुचिता अग्रवाल, प्राची शाह,दीपिका शाह,नम्रता अग्रवाल,वंदना अग्रवाल समेत बहुसंख्य नागरिक उपस्थित थे.
0 Comments