Header Ads Widget

बैल जोडी सजावट स्पर्धा का पुरस्कार वितरण , अनिल मालगे का आयोजन

बैल जोडी सजावट स्पर्धा का पुरस्कार वितरण , अनिल मालगे का आयोजन 
अकोला- पोला उत्सव के उपलक्ष्य मे जुना शहर के ऐतिहासिक पोला चौक मे संत गादगेबाबा बहूद्देशिय संस्था के अध्यक्ष अनिल मालगे द्वारा आयोजित बैल जोडी सजावट स्पर्धा का पुरस्कार वितरण वरिष्ठ पत्रकार किरण अग्रवाल कि अध्यक्षता मे किया गया , इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पोहरे, मिरसाहेब् , विधायक अमोल मीटकरी, पूर्व विधायक् तुकाराम बिरकड ,राजीव पीसे,पुरुषोत्तम अवारे,संजय खांडेकर कि प्रमुखता से उपस्थित थे, स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार गोपाल मान्देकर के बैल जोडी को , द्वितीय साजिदखान शहादतखान कि बैल जोडी को तृतीय वसिम खान निसार खान कि बैल जोडी को दिया गया, प्रोत्साहन पर पुरस्कार लायिकखान को दिया गया, स्व.मोतिराम वानखडे, स्व दयाराम मालगे, स्व दिलीप भगत, कि स्मृती मे दिये गये, इस अवसर पर मान्यवर् अतिथी व पत्रकारो का आयोजको द्वारा मोमेन्तो देकर सम्मान किया गया, यश ओम सावल व् रामेश्वर वानखडे द्वारा इस स्पर्धा के तीनो पुरस्कार प्रायोजित् किये गये थे, \

आयोजक अनिल मालगे ने प्रास्ताविक् कर 22 वे वर्ष के इस स्पर्धा कि जानकारि दि , 15 बैल जोडी इस स्पर्धा मे शामिल् थी, कृष्णा अन्धारे, विजय उजवने, जिला सुचना अधिकारी डॉ मिलिंद दुसाने, प्रभाकरराव् म्हैसने, खरपकार् , चोपदे,आदी के साथ विभिन्न् क्षेत्रों के मान्यवर् इस अवसर पर उपस्थित थे,गणेश भुजबले, गजानन् बोराले,गजानन् मालगे, रितेश मालगे,आशिष मालगे,कार्तिक् घातोले,मंगेश चोपदे,पियुष वानखदे ने कार्यक्रम कि सफलता के लिये प्रयास् किये , मान्यवर् अतिथियो ने इस आयोजन कि सराहना कि , किसानो के सुख समृद्धी के लिये कामना कि गयी कार्यक्रम का सन्चालन् अनिल वानखदे ने किया , गजानन् बोराले ने आभार प्रदर्शन किया शहर व् परिसर के लोग बडी संख्या मे कार्यक्रम मे उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close