Header Ads Widget

लायंस हार्मोनी का घर घर तिरंगा अभियान

लायंस हार्मोनी का घर घर तिरंगा अभियान
अकोला- लायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट 3234 एच 2 अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ अकोला हार्मोनी का घर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ हुवा. प्रांतपाल जयपुरिया के मार्गदर्शन मे एवं रीजन चेयरपर्सन अश्विन बाजोरिया के प्रेरणा से नियोजन भवन में पर्यावरण के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन कौशल भाटिया एवं लायंस क्लब हार्मोनी के अध्यक्ष सत्यपाल बाशानी हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित हुए थे.ईसमें जिल्हाधिकारी नीमा अरोरा, आरडीसी संजय खडसे,मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर,विधायक गोवर्धन  शर्मा,विधायक वसंत खंडेलवाल द्वारा गाइडलाइन प्रोटोकॉल और हर घर तिरंगा फहराने की प्रेरणा दी गई थी.इस के चलते अकोला का संपुर्ण लॉयन परिवार  इस पूरे कार्यक्रम में सहयोग करेगा ऐसा आश्वासन रीजन चेयरपर्सन अश्विन बाजोरिया और पर्यावरण के डिस्टिक चेयरपर्सन कौशल भाटिया ने दिया था.
 इसी को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब हार्मोनी द्वारा हर घर व हर छोटे छोटे गॉव में हर घर तिरंगा का 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अभियान प्रारंभ किया गया.
  इस हर घर तिरंगा अभियान में लायंस क्लब हार्मोनी के संस्थापक कौशल भाटिया,अध्यक्ष सत्यपाल बाशानी,पूर्व अध्यक्ष ज्योति गोयनका,लता भाटिया, दर्शन गोयनका,महेन्द्र खेतान,जितेंद्र गांधी,कमलेश आहूजा,भगवती गांधी एवं व सभी सदस्यों का योगदान मिल रहा है.नागरिको ने इस अभियान मे समिल्लीत होने का आवाहन किया गया.

Post a Comment

0 Comments

close