रेल मालगाड़ी के डिब्बे को लगी आग
अकोला , भुसावल से नागपूर जा रही रेल मालगाड़ी को अकोला रेल्वे जंक्शन पर अचानक डिब्बे को आग लगी सुबह 11 बजे की ये घटना है , मालगाड़ी के डिब्बे के पास घना धुआ दिखाई देणे के बाद अकोला रेल्वे जन्क्शन पर के टिसी व रेल्वे वेंडर मनीष सोनकांबले , विजय मधुकर देशमुख ने अपने सहयोगियो को बुलाकर मालगाड़ी के डिब्बे को लगी आग बुझाने का काम किया , बाद मे रेल मालगाड़ी के सभी डिब्बो कि जांच कि गयी।
बाद मे ये मालगाड़ी अकोला से नागपूर के लिये रवाना कि गयी , आग कि इस घटना मे कोई जीवित हानी नही हुयी , अकोला रेल्वे स्टेशनं पर के वेंडरो ने आग बुझाने के किये साहस कि सराहना कि जा रही है।
0 Comments