Header Ads Widget

अकोला मे युवक की दर्दनाक हत्या

अकोला मे युवक की दर्दनाक हत्या
अकोला- एक तरफ अकोला जिला  आजादी के  अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ मनाने में लगा है तो दूसरी तरफ शहर में अपराधिक गतिविधियां थमने  का नाम नहीं ले रही है। अपराधी सरेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कहीं चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं तो कहीं पर खुलेआम हत्याओं की घटना घट रही है। जिसके चलते अकोला वासियों में दहशत निर्माण हुई है। ऐसी ही एक घटना शनिवार  रात 8.30 बजे के करीब एक युवक की दर्दनाक हत्या करने का मामला सामने आया। इस घटना के बाद अकोला शहर में हलचल सी मच गई। आपको बता दें कि सिविल लाइन पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले न्यू तापड़िया नगर परिसर में स्थित गणपति मंदिर के समीप अकोला शहर के चिखलपुरा निवासी विनोद टोंबरे इस 35 वर्षीय युवक की धारदार हथियारों से तथा सिर में पत्थर व ईटों से वार करके  दर्दनाक हत्या कर दी गई।  जिसके बाद अकोला शहर में हलचल मच गई है यह घटना आखिर किस कारण से अंजाम दी गई इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है सिविल लाइन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा पंचनामा किया गया। हालाकी शव को उत्तरी जांच के लिए जिला सर्वोच्च अस्पताल में भेजा गया है सूत्र द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक विनोद टोंबरे इस पर 4 से 5 लोगों ने हमला करने की संभावना व्यक्त की जा रही है घटना के बाद से आरोपी फरार है पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में कर रही  है।

Post a Comment

0 Comments

close