वाहेगुरु सेवा समिति ने मिलकर गाया राष्ट्रगीत
अकोला-प्रशासन के निर्देशानुसार दिनांक 17 अगस्त को सुबह जो व्यक्ति जहां खड़ा है, उसी जगह सावधान स्थिति में रहकर राष्ट्रगीत गाने के बाद अपने कामकाज में लगे ऐसा आवाहन प्रशासन की ओर से किया गया था. वाहेगुरु सेवा समिति अकोला ने सिंधी कैंप स्थित अमर शहीद संत कंवरराम उड़ान पुल के नीचे शहीद भगतसिंह चौक पर समिति के सदस्य, समाज के गणमान्य एवं नागरिकों के साथ मिलकर प्रशासन नुसार राष्ट्रगीत गाया.
इस उपक्रम को भारी प्रतिसाद मिला.इस उपक्रम मे समिति के अध्यक्ष हरीश पारवानी, कोडुमल चावला,हरीश माखीजा ,कन्हैयालाल रंगवानी,भारुमल मुल्लानी,विनोद मनवाणी,अशोक बोधानी, राजकुमार मिर्चीला,नवीन कृपलानी, ईश्वर जेठानी, घनश्याम निरंकारी, मोहन नागवानी राजेश बुलानी, सुरेश साधवानी,कृपालदास आहूजा आदि उपस्थित थे.राष्ट्रगीत के बाद अल्पोपहार वितरित किया गया.
0 Comments