युवक ने म्हैसांग की पूर्णा नदी पुल से लगाई छलांग, युवक की तलाश जारी
अकोला- अकोला में नदी के पुल से छलांग लगाने की घटनाओं में दिनों दिन बुद्धि होती हुई दिखाई दे रही है। विगत कुछ दिनों पहले भी एक युवा ने ऐसी छलांग लगाई थी किंतु अब तक उसका शव नहीं मिल पाया है अब और एक घटना अकोला से दर्यापुर मार्ग पर रहने वाले म्हैसांग की पूर्णा नदी के पुल पर कल रात 11:00 बजे के बीच एक 35 वर्षीय युवक द्वारा पूर्ण नदी के पुल से नदी में छलांग लगाने की घटना सामने आई है। जिसके बाद से युवक को खोजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। किंतु अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है। यह घटना बोरगांव मंजू पुलिस स्टेशन सामने आई है व पुलिस तुरंत बुलाया पथक को बुलाया गया है।
आपको बता दें कि कल रात 11:00 बजे के बीच एक व्यक्ति ने म्हैसांग की पूर्णा नदी में छलांग लगाई थी। छलांग लगाने वाले युवक ने अपनी कार एमएच 15 ईएक्स 5432 इस वाहन को पुल के किनारे में पार्क करके पुर्णा नदी में छलांग लगाई। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार छलांग लगाने वाले युवक का नाम सुधीर रमेश तायडे, शास्त्री नगर निवासियों होने का सामने आया है यह व्यक्ति नासिक में निजी कंपनी में कार्यरत था 6 अगस्त को अकोला में वह आया था मिली जानकारी अनुसार सुधीर कल रात 9:00 बजे घर से निकल गया उसने घर पर मोबाइल पर मैसेज करके अपने म्हैसांग नदी में छलांग लगाने की जानकारी भेजी। इसके बाद उसके परिजन तोरा हलचल में आ गए और वह घटनास्थल पर तब से ही उपस्थित है। आखिर कौन से कारणों से इस प्रकार की भूमिका सुधीर द्वारा ली गई है इसकी जांच अब तक नहीं लग पाई है। यह पुलिस के साथ परिवार के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है।
0 Comments