Header Ads Widget

रोट्रॅक्ट मिडटाउन का स्कुल साहित्य वितरण उपक्रम

रोट्रॅक्ट मिडटाउन का स्कुल साहित्य वितरण उपक्रम
अकोला-सामाजिक एवं सेवाभावी कार्य मे सक्रिय युवावर्ग के रोट्रॅक्ट क्लब ऑफ अकोला मिडटाउन 
ने आझादी का अमृत महोत्सव स्कुल साहित्य एवं डस्टबिन वितरण कर मनाया.रोट्रॅक्ट क्लब ऑफ अकोला मिडटाउन के युवाओ ने स्थानीय स्वावलंबी विद्यालय मे उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिन समारोह मे सहभाग लिया.इस समय स्कूल के प्रिंसिपल हरीश शर्मा ने  ध्वजारोहण कर सामूहिक राष्ट्रगान हुवा.इस के पश्चात क्लब की ओरसे छात्रों को पढ़ने की किताबे,पेन का वितरण किया गया.इस का लाभ स्कुल के चालीस छात्रों ने लिया.स्कुल परिसर की सफसफाई हो इस हेतू क्लब ने स्कूल को डस्टबिन वितरित कर स्वच्छता के प्रति अपना दायित्व निभाया.रोट्रॅक्ट क्लब  के इस अभिनव उपक्रम का प्रिन्सिपल शर्मा ने स्वागत कर क्लब पदाधिकारीयो का आभार माना.

इस उपक्रम मे क्लब अध्यक्ष सीऐ शिवम रांदड,सचिव हर्षवर्धन केडिया,कुशल जैन,यश अग्रवाल,साहिल शर्मा,पराग अड़तिया,शुभम अग्रवाल,कौशल धाबलिया,सुरज झुनझुनवाला,सौरभ राठी,आयुष कटारिया,मोहित खंडेलवाल,नमन खंडेलवाल,श्रेयस अग्रवाल,प्रणय कोठारी आदी उपस्थित थे.ऐसी जानकारी क्लब के पीआरओ कुणाल बाजोरिया ने दी.

Post a Comment

0 Comments

close