Header Ads Widget

Ind vs Pak Asia Cup Match:भारत पाकिस्तान T20 क्रिकेट मैच सट्टे पर पुलिस का छापा....! पांच गिरफ्तार, 7 लाख का मुद्देमाल जप्त

Ind vs Pak Asia Cup Match:भारत पाकिस्तान T20 क्रिकेट मैच सट्टे पर पुलिस का छापा

पांच गिरफ्तार, 7 लाख का मुद्देमाल  जप्त
अकोला- भारत-पाकिस्तान मैच यह आशिया कप के रूप में T20 मैच दुबई में खेला जा रहा है। इस प्रकार के मैचों में दबे छुपे रूप से बड़ी मात्रा पर सट्टा लगाया जाता है ऐसी ही एक बंद रूम में चल रहे सट्टे की जानकारी पुलिस को मिली तो वह तत्काल जाल बिछाकर घटनास्थल पर पहुंच गई एवं आरोपियों को रंगे हाथ दबोच लिया। आपको बता दे की,  मैच में हार जीत पर अपने मोबाइल के माध्यम से पुराना दाना बाजार की एक बंद खोली में जुआ खेलने वाले पांच आरोपीयो को रंगे हाथ विशेष पथक ने दबोचा। उनके पास से नकद 7 हजार, 5 मोबाइल जिनकी कीमत 50 हजार, तीन मोटरसाइकिल 1 लाख 50 हजार तथा एक चार पहिया बलेनो गाड़ी जिसकी कीमत 5 लाख ऐसा कुल ₹7 लाख 7 हजार का  का मुद्दे माल पांच आरोपियों से घटनास्थल से जप्त किया गया है। 

पकड़े गए आरोपियों के नाम सिसिर सुकुमार मन्ना निवासी सर्राफा बाजार,तपन खुदीराम मांजा निवासी दगड़ी पुल,पुलक सुधीर गुचौत पोला चौक, जीवन धोंडीराम पाटिल पुराना शहर, सुमित दिलीप खेड़कर निवासी पुराना बालापुर नाका उपरोक्त के खिलाफ पुलिस स्टेशन कोतवाली में महाराष्ट्र प्रतिबंधक कानून अनुसार अपराध दर्ज किया गया है यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जि श्रीधर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील एवं उनके विशेष पथक ने पुराना दाना बाजार अकोला मे रात10.30 बजे की है।

Post a Comment

0 Comments

close