Header Ads Widget

विश्व फोटो ग्राफीक दिवस पर कॅमेरा दिंडी का आयोजन , अकोला बुलढाणा फोटोग्राफर्स असो का उपक्रम

विश्व फोटो ग्राफीक दिवस पर कॅमेरा दिंडी का आयोजन , अकोला बुलढाणा  फोटोग्राफर्स असो का उपक्रम         
अकोला- अकोला,बुलढाणा  फोटोग्राफर्स असोसिएशन कि और से विश्व फोटो ग्राफि दिवस पर 19 आगस्ट को सुबह 9 बजे राजेश्वर मंदिर से भव्य कॅमेरा दिंडी निकाली जायेगी जिला पुलिस अधीक्षक जि श्रीधर इस दिंडी को हरी झंडी दिखायेगे कॅमेरा दिंडी मे सभी   फोटोग्राफर्स शामिल होगे  शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुये ये दिंडी स्वराज्य भवन मे पहुचेंगी वहा इस दिंडी का  समापन होगा ऐसी जानकारी अकोला,बुलढाना फोटोग्राफर्स असो के पदाधिकारिओ ने पत्रकार परिषद मे दि , उन्होने आगे बताया कि 19 आगस्ट को दोपहर 2 बजे असो के सदस्यो के लिये परिवार के साथ हॉटेल तुशार रिधोरा रोड मे रंगारंग सांस्कृतिक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

 
इसमे ए एस पी मोनिका राऊत, अन्नपुर्ना मंदिर के विश्वस्त अन्नपुर्नेश पाटील प्रमुख अतिथी के रूप मे उपस्थित रहेंगे, असोसिएशन कि और से समय समय पर विभिन्न उपक्रम चलाकर असो के सदस्यो को मदत कि गयी है ऐसा उन्होने बताया, विवाह संघर्ष समिती मे शामिल होकर  फोटोग्राफर्स कि समस्याओ के लिये आवाज उठाई गयी ऐसा बताया, विश्व फोतोग्राफि दिवस पर आयोजित कॅमेरा दिंडी व सभी कार्यक्रमो मे   फोटोग्राफर्स ने शामिल होने कि अपील असो के पदाधिकारिओ ने कि , इस पत्रकार परिषद मे असो के अध्यक्ष नरेंद्र नायसे,उपाध्यक्ष नीरज भागे,दिग्विजय देशमुख, सचिव् नितीन देशमुख,राहुल गोटे,सरोदे,चालसे, योगेश उन्होने,सुशील बदेरे,विशाल खंडखरे, महेश इंगळे, गाडेकर,ढोरे,तादे आदी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

close