अकोला- महाराष्ट्र राज्य स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी अँड हायर सेकेंडरी एजुकेशनव द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के सप्लीमेंट्री परिणाम घोषित किए गए हैं। परिणाम का ऐलान दोपहर 1 बजे के बाद किया गया। 10वीं और 12वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री परिक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स महाराष्ट्र राज्य स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी अँड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. इस साल महाराष्ट्र राज्य बोर्ड ने महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2022 को 18 जून को जारी किया था, जबकि महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2022 को 8 जून को जारी किया गया था।
ऐसे करे अपना परिणाम चेक
सप्लीमेंट्री रिजल्ट को चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं। होमपेज पर 10वीं और 12वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करिए। लॉगिन करने के लिए तुम्हे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की हो आवश्यकता होगी, जो आपको एडमिट कार्ड पर मिल जाएगा। सभी डिटेल्स को चेक करने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक किजिए।
अब आप अपनी स्क्रीन पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
श
0 Comments