Patur police registered a case of murder,
कापसी तालाब में मिला शव , मृतक युवक शिंदे गुट का, पातूर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज
अकोला- पातूर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कापशी तालाब में 27 अगस्त को एक 27 वर्षीय युवक का शव पाया गया था इस शव की पहचान कोलखेड़ अकोला निवासी भागवत अजब राव देशमुख के रूप में हुई है, जानकारी के अनुसार युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पातुर पुलिस ने यह मामला अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत दर्ज किया है मृतक भागवत देशमुख ने हाल ही में शिवसेना शिंदे गुट में प्रवेश लिया था अकोला के खदान पुलिस थाने में भागवत देशमुख के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी 27 अगस्त को कापशी तालाब में एक शव पाया गया था पातल पातूर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था पातुर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आसपास किसी सुराग की दिशा में जांच करने पर पुलिस को आधार कार्ड मिला था जिसके आधार पर मृतक की पहचान की गई इस मामले की जांच पातुर पुलिस कर रही है
0 Comments