Header Ads Widget

IG Meena took stock of Akola Ganesh Visarjan: आईजी चंद्रकिशोर मीणा ने लिया अकोला गणेश विसर्जन का जाएजा

IG Meena took stock of Akola Ganesh Visarjan: आईजी चंद्रकिशोर मीणा ने लिया अकोला गणेश विसर्जन का जाएजा
अकोला-अकोला शहर में बड़े उत्साह के साथ गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। शहर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे व कानून व्यवस्था कायम रहने हेतु अकोला पुलिस सतर्क दिखाई दे रही है। इसी के चलते अमरावती परिक्षेत्र के पुलिस महाानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीणा ने गणपति विसर्जन बंदोबस्त तैयारी का जायजा लिया। इस वक्त उन्होंने विसर्जन मार्ग का भी निरीक्षण किया।
 उनके साथ सभी अधिकारियों ने भी मार्गदर्शन की उसी तरह अकोट शहर में भेट देकर  वहां पर विसर्जन मार्ग का निरीक्षण किया साथ में पुलिस अधीक्षक समेत अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, एसडीपीओ दूधगांवकर समेत सभी अधिकारियों की उपस्थिति थी।

Post a Comment

0 Comments

close