Header Ads Widget

Amravati district shocked by 4 murders: 4 हत्याओं से दहला अमरावती जिला

Amravati district shocked by 4 murders: 4 हत्याओं से दहला अमरावती जिला
अमरावती- विगत 24 घंटो के भितर अमरावती जिले में: 4 हत्याएं हो चुकी हैं व एक महिला से रेप करके उसकि भी  हत्या किए जाने की दिल दहलाने वाली घटना अमरावती जिले में घटी। इस प्रकार 24 घंटों के भीतर चार हत्या व एक रेप से नागरिकों के दिलों में दहशत निर्माण हो गया है तथा ताबड़तोड़ हुई घटनाओं से अमरावती जिले में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। अमरावती जिले में कानून -व्यवस्था ऐसे मौके पर बिगड़ती हुई दिखाई दे रही है जब संपूर्ण महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। पिछले 24 घंटो के भितर  4 मर्डर हो चुके हैं और एक महिला से रेप कर उनकी हत्या की जा चुकी है। आपको बता दें कि अमरावती जिले में दो लोगों की दर्दनाक हत्या की गई जिसकी जांच पुलिस अभी कर ही रही थी कि पता चला कि मेलघाट के सुसरदा गांव में भाई ने ही अपने सगे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया है व  आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। भाई ने अपने भाई पर ही हमले कर उसकी हत्या कर दी, इसकी जांच शुरू है।   इस बीच एक महिला के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के बाद तो जैसे सनसनी ही फैल गई है। पुलिस अपनी जांच में और तेजी ला रही है। कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Post a Comment

0 Comments

close