वोटर आईडी को जोड़ रहे आधार कार्ड से
आधार से जुड़े बुलढाणा जिले के 4.41 लाख मतदाता
बुलढाणा- फर्जी वोटिंग रोकने के लिए आयोग के निर्देश पर मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ा जा रहा है। जिले में एक अगस्त से शुरू हुआ अभियान रफ्तार नहीं पकड़ सका। करीब महीने भर होने को है, लेकिन अब तक मात्र 21.72 फीसदी मतदाता ही आधार से लिंक हो सके। जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 2 सितंबर तक 4 लाख 41 हजार 737 मतदाताओं ने आधार को मतदाता सूची से जोड़ा है. मतदाताओं को अभियान में भाग लेने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है, हालांकि, मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए अभियान महत्वपूर्ण है। चुनाव विभाग ने इस सप्ताह हर निर्वाचन क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं और यहां कुल 20 लाख 34 हजार 95 मतदाता हैं। इनमें से 4 लाख 41 हजार 737 मतदाताओं ने 2 सितंबर तक अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करा लिया है.2 सितंबर तक जिले के जलगांव जमोद विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश मतदाताओं ने अपने वोटिंग कार्ड संलग्न कर लिए हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र के 1 लाख 33 हजार 566 मतदाताओं ने आधार जोड़ा है।
इसका प्रतिशत 45.21 प्रतिशत है।जब के बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं ने आधार लिंक कराया है।यहां केवल 16 हजार 707 मतदाताओं ने आधार कार्ड को वोटिंग कार्ड से जोड़ा है।गौरी सावंत, डिप्टी कलेक्टर चुनाव विभाग इन्होंने जानकारी देते हुए कहां के सरकार के आदेश के अनुसार जिले में आधार कार्ड को वोटिंग कार्ड से जोड़ने का काम एक अगस्त से शुरू हो गया है. 2 सितंबर तक 4 लाख 41 हजार 737 मतदाता अपना आधार कार्ड अटैच कर चुके हैं। अन्य मतदाता भी अपने आधार कार्ड को पोलिंग कार्ड से लिंक करें.
0 Comments