महानगर में गुजराती गरबा महोत्सव की सभा संपन्न
9 सितंबर को होंगा गरबा प्रांगण का भूमिपूजन
अकोला-विगत 17 वर्ष से स्थानीय मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय प्रांगण मे गरबा महोत्सव आयोजित करनेवाले श्री गुजराती नवरात्री महोत्सव समिती की ओरसे स्थानीय मुंगीलाल विद्यालय के प्रांगण में दि. 26 सितंबर से 4 अकतुबर के बीच में भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है.इस गरबा महोत्सव की रूपरेखा बैठक रविवार को स्थानीय अंबा माता मंदिर मैं बड़े उत्साह एवं भक्तिभाव से संपन्न हुई. इस रूपरेखा बैठक में समिती के समस्त पदाधिकारी एवं महिला पुरुष कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.अंबा माता की पूजा अर्चना एवं आरती से सभा को प्रारंभ किया गया. समिती के अध्यक्ष वालजीभाई पटेल की अध्यक्षता में संपन्न इस रूपरेखा बैठक में इस महोत्सव की समीक्षा की गयी.
कोरोना संकट मे दो वर्ष गरबा महोत्सव नही हो सका,किंतु इस वर्ष पूर्ण जल्लोष के साथ इस नवरात्र मे गरबा महोत्सव आयोजित करने पर जोर दिया गया.स्थानीय मुंगीलाल बाजोरिया विद्यालय के गरबा प्रांगण मे शुक्रवार दि 9 सप्टेंबर को सु 9-30 बजे मान्यवरो की उपस्थिती मे गरबा महोत्सव का भूमिपूजन आयोजित किया गया हैं.इस भूमिपूजन समारोह मे समस्त नागरिको ने उपस्थित रहने का आवाहन किया गया.संचालन हरीश लाखानी ने एवं आभार हेमेन्द्र राजगुरू ने माने.आरती से इस सभा का समापन किया गया.
इस अवसर पर दिलीपभाई सोनी,आशिष वखारीया,विनोदभाई धाबलिया, मनोजभाई भीमजियानी,प्रकाश लोढिया,अरविंदभाई पटेल,भरतभाई मकवाना,किरीटभाई शाह,जगदीश भाई पटेल,अमरिश पारेख,संजय कोरडीया,पराग शाह,विशाल शाह,पियूषभाई संघवी,दर्शनभाई शाह,कपिल ठक्कर,सुनील कोरडीया,महिला मंडल अध्यक्षा शीतलबेन रुपारेल,अमीषाबेन वखारीया, किरणबेन मेहता,ईदूबेन जोशी, मनीषाबेन जोशी, नीलिमाबेन वोरा, हिनाबेन राजगुरू,नर्मदाबेन पटेल, छायाबेन लाखानी, संगीताबेन भीमजीयानी,जागृतीबेन लोढीया, रमाबेन सोनी,दीपाबेन धाबलिया,रूपाबेन शाह,शारदानबेन परमार, भावनाबेन वाघेला, नीताबेन संघवी,दीनाबेन शाह,निरुपाबेन संघवी,धर्मिष्ठाबेन वखारिया,नमिताबेन मेहता,सरलाबेन मेहता, दुर्गाबेन जोशी, कविताबेन राजगुरू, गीताबेन भंडारी आदी उपस्थित थे.
0 Comments