Header Ads Widget

Amravati News: युवक से पुलिस ने जप्त किया चाकुओं का जखीरा

Amravati News: युवक से पुलिस ने जप्त किया  चाकुओं का जखीरा
अमरावती- स्थानीय अपराध शाखा अमरावती शहर द्वारा अवैध रूप से बिक्री के लिए चाइना चाकू पास में रखने वाले व्यक्ति से 23 धार धार चाकू जब्त किए गए तथा आरोपि को  दबोचा  गया। अपराध शाखा अमरावती शहर के पथक को आयुक्तालय क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते समय मिली गोपनीय जानकारी अनुसार पुलिस स्टेशन नागपुरी गेट अंतर्गत जाकिर कॉलोनी के समीप महानगरपालिका के बगीचे के पास आरोपी सैयद अमीन सैयद सादिक 23 वर्ष निवासी दिना भाई पान वाले के घर के समीप पठानपुरा अमरावती इसे कब्जे में लेकर उसके पास से अवैध रूप से बगैर लाइसेंस के एक लोखंडी चाकू जिसकी लंबाई अंदाजन 9 इंच एवं लकड़ी की मूठ 5 इंच एवं चौड़ाई 2 इंच लाल रंग का कवर रहने वालि  कीमत ₹250 रहनेवाली व   चाइना चाकू स्टील के धारदार अरे काले रंग की कवर की फोल्डिंग मुठ के साथ लंबाई 10 इंच प्रत्येकी  ₹500 रु ऐसा कुल  ₹11250 का मुद्दे माल जप्त किया गया है आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन नागपुरी गेट में कलम 4/ 25 हथियार अधिनियम उप कलम 135 के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है।
 इस कार्रवाई को पोलीस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन मे पोनी अर्जुन ठोसरे अपराध शाखा  अमरावती शहर इनके नेतृत्व मे पोलीस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंढे, पोहेका- राजुआप्पा बाहेणकर, फिरोज खान, सतिष देशमुख, निवृती काकड, प्रशांत वडनेरकर ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close