Header Ads Widget

Akola Old City Police: अवैध गुटके पर पुराना शहर पुलिस की कार्रवाई

Akola Old City Police: अवैध गुटके पर पुराना शहर पुलिस की कार्रवाई
 अकोला- स्थानीय पुराना शहर पुलिस गणेश उत्सव के अवसर पर कानून व्यवस्था कायम रहने हेतु तथा किसी भी प्रकार की अनुचीत घटना ना घटे इसलिए लगातार परिसर में पेट्रोलिंग कर रही है। पुराना शहर थानेदार सेवानंद वानखेड़े के नेतृत्व में दुपहिया वाहन से पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे थे तब उन्होंने अवैध रूप से अपने घर में गुटका रखने हेतु एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि, 3 सितंबर को पुराना शहर पुलिस गणेश उत्सव के अवसर पर अपने स्टाफ के साथ मोटरसाइकिल के माध्यम से पेट्रोलिंग कर रही थी कल्याण वाड़ी सोनटक्के  प्लॉट में एक व्यक्ति के घर से पुराना शहर पुलिस को  महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है गुटखा पान मसाला, तंबाकू पदार्थ बिक्री करने हेतु संग्रह किया गया था वह मिलने से आरोपी को गिरफ्तार करके  उसके  खिलाफ कार्रवाई की गई तथा आरोपी से वाह पान मसाला के 125 पैकेट जिनकी कीमत 17 हजार 500, तंबाकू के 125 पैकेट जिनकी कीमत 3750, काली बहार पान मसाला कीमत अंदाजन 8 हजार 400 व काली बहार तंबाकू 1800 ऐसा कुल 31 हजार 450 का मुद्दे माल जप्त किया गया है। आरोपि के खिलाफ कलम  328, 188, 272, 273 भादवी की सह धारा 26(2)(4) 59 अन्न सुरक्षा अधिनियम अनुसार दर्ज किया गया है। 

यह कार्रवाई पोलीस अधिक्षक जी श्रीधर , अपर पोलीस अधिक्षक श्रीमती मोनिका राउत,ऋउपविभागीय पोलीस अधिकारी सुभाष दुधगांवकर के  मार्गदर्शन मे  शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार  सेवानंद वानखडे व सपोनि संगिता रंधे, सपोउपनि प्रदिप वानखडे, नापोकॉ अनिल खडेकर, पोकॉ अविकांत सुरवाडे, -पोकॉ शाम पोधाडे, पोहेकॉ भानुप्रताप ठाकूर, मपोकॉ निशा वाकडे RPC व होमगार्ड हरिष सैवाल, सुरज दंदी, अनिल चव्हाण ने की।

Post a Comment

0 Comments

close