Header Ads Widget

मारवाडी प्रेस गणेशोत्सव मे छात्रो की दर्शनार्थ भीड

मारवाडी प्रेस गणेशोत्सव मे छात्रो की दर्शनार्थ भीड
अकोला-मारवाडी प्रेस गणेशोत्सव मंडल ने साकार किये गणेशोत्सव की विविध झाकी को देखने भकतो की भीड बढ  रही है. भक्त दुरदराज से दिव्य झाकियो के देखने पॅडोल मे आ रहे हैं.इस दौरान एमबी कॉन्व्हेंट के छात्रो ने भी अपने गुरुजनो के साथ उपस्थित होकर दर्शनार्थ भीड की.

मंडल ने साकार किये विठ्ठल झाकी,वारकरी परिवार,राष्ट्रसंत,कविसंत की कार्य झाकी देखकर छात्रो ने इस उपक्रम का स्वागत किया.इस समय मंडल की ओरसे उन्हे इस दिव्य झाकियो की पर्याप्त जानकारी दी गयी.इस समय कॉन्व्हेंट की पूनम चौहान,दया तिवारी,आरती खेडेकर,दिव्यांनी शर्मा,पायल जानोरकर,अंकिता कोटरकर,पूनम दुबे,रीना दामले आदी शिक्षिकाये उपस्थित थी.

Post a Comment

0 Comments

close