Header Ads Widget

Cleanliness campaign of Marwari Press Ganeshotsav Mandal: मारवाडी प्रेस गणेशोत्सव मंडल का स्वछता अभियान

Cleanliness campaign of Marwari Press Ganeshotsav Mandal: मारवाडी प्रेस गणेशोत्सव मंडल का स्वछता अभियान
 अकोला- सामाजिक एवम मानवीय सेवाकार्य मे अनेक वर्षो से सेवा देते आ रहे स्थानिय मारवाडी प्रेस  गणेशोत्सव मंडल की ओरसे इस वर्ष भी गणेशोत्सव मे परिसर स्वच्छता अभियान चलाया गया.मंडल की ओरसे इस उपक्रम मे सावतराम चाल से लेकर परिसर मे साफसफाई की गयी.इस समय मंडल के अशोक भूतड़ा,शरद चांडक,अनिल तापडिया, ब्रजेश तापडिया,नितिन चंडक,शैलेश तिवारी, सचिन चांडक, भूपेन्द्र तिवारी,पंकज तापडिया, प्रशांत चांडक, गोविंद लढ़ा,आशीष राठी, आलोक भूतड़ा,पलक तिवारी, कुणाल चांडक,संजय मंत्री,सत्यम अग्रवाल,मुन्ना दूबे, राकेश दुबे एवं सागर लोनागरा की टीम उपस्थित थी.
आज दि 2 सप्टेंबर को सु 9 बजे मंडल के प्रांगण मे भव्य स्वास्थ जाच शिबिर आयोजित किया गया है. इस शिबिर मे बी.पी,शुगर, दमा,हृदय रोग,त्वचा रोग,जोड़ों का दर्द,हड्डियों की बीमारी, वेरीकोज वेन आदी की जाच की जायेगी, इसमे फिजियोथेरपीस्ट का मार्गदर्शन,आहारतज्ञ एवं डॉ तुषार चरखा,डॉ अंबरीश खटोड,डॉ अमित राजपाल,डॉ प्रीति चरखा,डॉ प्रतिक मोहता,डॉ ईशा मोहता,डॉ विद्याधर वनवे,आहार तज्ञ सौ प्रज्ञा बरालिया आदी उपस्थित रहेगे.शिबिर मे सीआरसी,आरबीसी, एच बी,एल एफ टि एवं  आवश्यकतानुसार ईसीजी की जाँच मुफ्त की जाएगी.इस का लाभ लेने का आवाहन किया गया.

Post a Comment

0 Comments

close