नेटकॉन संमेलन मे स्थानीय पदाधिकारियो का सहभाग
अकोला-राष्ट्रीय स्तरपर कार्यरत असो.ऑफ कंसल्टिंग सिव्हिल ईजियानीरिंग की ओरसे स्थापत्य,निर्माण एवं अभियांत्रिकी विश्व मे हो रहा बदलाव,आधुनिक तंत्रज्ञान की जानकारी, सुसंवाद आदी के लिये मुंबई मे सम्पन्न हुये राष्ट्रीय स्तर के दो दिवसीय नेटकॉन संमेलन मे एसीसीई के स्थानीय पदाधिकारीयो ने सहभाग लेकर जानकारी प्राप्त की. उच्च तंत्रज्ञान एवं तकनिक पर आधारित यह संमेलन एसीसीई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभियंता विजय सानप की अध्यक्षता मे एवं उद्घाटक केंद्रीय महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी की उपस्थित मे सम्पन्न हुवा.अपने मार्गदर्शन मे ना गडकरी ने अभियंताओ से संवाद साधा.अभियंताओ ने तकनिकी का ज्ञान अधिक वृद्धिंगत करने हेतू अधिक मेहनत करनी चाहीये.रस्ता अपघात विरहीत,उच्च कोटी का,टिकाऊ एवं माफक किमत मे कैसे बनाये ईस का प्रयत्न करना चाहीये.रद्दी मे से उपजावू की तरफ ध्यान देने की आज जरूरत है.रद्दीमे से उपजावू साहित्य का उपयोग किस तरह हम ज्यादा करते इसपर ध्यान देने की बात उन्होने की.साफ सुथरा विकास हेतू अभियंताओ ने खुद की "टीम" बनाकर नवनवीन संकल्पना निर्माण करने का आवाहन ना गडकरी ने कर संमेलन को अपनी शुभेच्छा प्रदान की.इस दो दिवसीय संमेलन मे विख्यात तज्ञ उपस्थित थे.
इस समय अभियंता वासुदेवन ने व्याख्यान प्रस्तुत किया.इस दो दिवसीय संमेलन मे फ्युचर स्पेसेस,जिओ इन्फॉर्मेटिक्स,आर्किटेक्चर,हौसिंग,रोबोटिक्स फॅब्रिकेशन,आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स,थ्रीडी प्रिंटिंग, सस्टनअबिलिटी,डेटा ड्राइव्हन डिझाइन,मेटावर्स, कॉम्पुटेंशनल डिझाइन,व्हर्टिकल अर्बनिझम,वाटर काँसर्वेशन ऐसे अनेक विषयपर तज्ञो ने मार्गदर्शन किया जिसका लाभ समिल्लीत अभियंताओ ने लिया.इस दो दिवसीय संमेलन मे एसीसीई अकोला केंद्र के अजय लोहिया,असो.के अध्यक्ष पंकज कोठारी, प्रा इस्माईल नजमी,अनुराग अग्रवाल, श्यामसुंदर साधवानी,संजय भगत,श्यामसिंग ठाकूर, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर मुखेडकर,नरेश अग्रवाल,बबलू गुप्ता, रिझवान कुरेशी,निखील टावरी,विशाल तडस, आनंद ठाकूर, शैलेश मोदी,प्रदीप अग्रवाल,अनिकेत असोलकर,प्रतीक उमाले,सूरज बोपटे, सईद सैयद, शराफतउल्ला खान,वेदांत कोठारी,प्रशांत वैद्य आदी समिल्लीत हुये थे.
0 Comments