बुलढाणा में शिंदे और ठाकरे गुट मे जमकर बवाल
दोनों गुट आपस में भिड़े, पुलिस हस्तक्षेप से बड़ी वारदात टली
बुलढाणा- शहर में शिवसेना के ठाकरे और शिंदे गुट के बीच जमकर मारपीट हुई है. शिवसेना में पार्टी प्रमुख के रूप में, ठाकरे की ओर से नव नियुक्त पदाधिकारियों के लिए एक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था उस समय हंगामा हो गया. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.इस दौरान काफी तनाव पैदा हो गया था.शिंदे समूह के समर्थक और ठाकरे द्वारा नियुक्त पदाधिकारियों के कार्यकर्ता इस समय आपस में लड़ते नजर आए.दंगा पर काबू पाने के लिए पुलिस को अपने बल का प्रयोग करना पड़ा.
थानेदार प्रल्हाद काटकर ने बताया कि शिवसेना का ठाकरे धड़ा एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा था कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शिंदे गुट के लोग आए और नारेबाजी करने लगे.इसके बाद मामला गंभीर होते चला गया. मामले में 4 लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है.
आखिर क्या हुआ?
शिंदे समूह के विधायक संजय गायकवाड़ के कार्यकर्ताओं द्वारा यह बवाल करने की बात सामने आई है. बताया जाता है कि विधायक गायकवाड़ के कार्यकर्ता कार्यक्रम में तभी किया जब शिवसेना का अभिनंदन समारोह चल रहा था. गायकवाड़ के बेटे और उनके समर्थकों ने सम्मान समारोह में प्रवेश किया और कुछ पदाधिकारियों के साथ मारपीट की।
यह सब पुलिस के सामने हुई। इस दौरान पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया। जिले के नए पदाधिकारियों को हाल ही में ठाकरे समूह द्वारा नियुक्त किया गया था। इन पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लेकिन गायकवाड़ के समर्थकों ने यह दावा कर भ्रम पैदा किया कि हम शिवसेना के लोग हैं। इस दौरान जुबानी जंग तेज हो गई और पुलिस के सामने दोनों गुट आपस में भिड़ गए। अंतत: पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी दंगों को शांत करने का प्रयास किया।
0 Comments