रुग्न सेवक संघटना से आशीष सावले ने दिया इस्तीफा
अकोला- महाराष्ट्र राज्य रुग्न सेवक संघटना के जिला अध्यक्ष पद पर आशीष सावले कार्यरत थे। उनके द्वारा इस दौरान विभिन्न सामाजिक सेवाएं प्रदान की गई व मरीजों को उनका हक दिलाने के लिए हमेशा वह प्रयास करते रहते है। किंतू निजी कारणों के कारण इस्तीफा देने का एक पत्रक उन्होंने जारी किया है जिसमें उन्होंने संघटना के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण भोटकर इन्हें एक पत्र देकर वह संघटना से निजी कारणों को लेकर इस्तीफा दे रहे हैं ऐसा दर्शाया गया है।
उसी तरह संस्थापक अध्यक्ष भोटकर द्वारा उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया। इस वक्त आशीष सावले द्वारा अपने विचार पेश करते हुए कहा गया कि, महाराष्ट्र राज्य रूग्न सेवक संघटना जिला अध्यक्ष पद पर मेरी नियुक्ति करके मुझ पर विश्वास जताया है मैंने अकोला जिले में सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल मरीजों के लिए जिम्मेदारी को पूरा किया। संगठन का नाम ऊंचा करने का प्रयास किया। जिसके कारण मुझे पहले अकोला महानगर अध्यक्ष बाद में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर मुझ पर विश्वास दिखाया था। किंतु कुछ निजी कारणों के कारण मुझे अकोला जिले का जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है। ऐसा आशीष सावले ने कहा है।
0 Comments