Header Ads Widget

मुफ्ती ए बरार अब्दुल रशीद साहब नहीं रहे

मुफ्ती ए बरार अब्दुल रशीद साहब नहीं रहे
अकोला- मुफ्ती ए बरार् मौलाना अब्दुल रशीद साहब का इन्तेकाल

 अकोला , अकोला विदर्भ के जानेमाने मुफ्ती ए बरार मौलाना अब्दुल रशीद साहब 87, का आज 20 कि शाम मगरिब के बाद अल्प बिमारि से इन्तेकाल हो गया उनके पश्चात बडे परिवार के साथ उनके लाखो कि संख्या मे अनुयायि है , उनके इन्तेकाल कि खबर शहर मे फैलते हि पुरे शहर मे  गमगिन माहोल हो गया , अकोला मे शांती ,सदभाव , हिंदू मुस्लिम भाईचारा  के लिये मुफ्ती साहाब ने उम्र के अंत तक सक्रियता से काम किया , उनके जाणे से पुरे बरार मे गमका माहोल फैला हुआ है , मुस्लिम समाज के दिनी तालीम के लिये मुफ्ती साहाब् ने जीवनभर काम किया उनके इन्तेकाल पर वीभिन्न क्षेत्रों के लोगो नेशोक व्यक्त किया है , मुफ्ती साहब का दफन विधी मुस्लिम कबरस्तान मे 21 को किया जायेगा। आपको बता दे की, अकोला शहर की जानी मानी हस्ती मुफ्ती आजम ए बरार अब्दुल रशीद साहब का 30 नवंबर मगरिब के समय निधन हो गया जिसकी खबर अकोला शहर में फैलते ही पूरे शहर में शोक की लहर फैल गई है।

Post a Comment

0 Comments

close