इनरव्हील नार्थ की ओरसे राशन वितरण
अकोला-इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला नार्थ की ओरसे जरूरत मंद परिवारो को राशन वितरण किया गया.महिला पदाधिकारीयो ने स्थानीय बंजारा बस्ती परिसर,कौलखेड एवं माता मंदिर के पास गुजर बसर करनेवाले को राशन वितरित किया गया.क्लब समेत इस अनाज वितरण मे नमिता अग्रवाल,रेवती जोशी, मंगला मन्धवनेय,पद्मा गोयनका थी.क्लब अध्यक्षा दीप्ती सिकरिया की अगुवाई मे संपन्न हुये इस उपक्रम मे क्लब की सचिव काजल अग्रवाल,रेवती जोशी,सीमा मुले,मंगला मंधवनेय समेत महिला पदाधिकारी उपस्थित थी.ऐसी जानकारी क्लब की सीसी मुक्ता बगड़िया जी ने दी.
0 Comments