एड तुलशान का बार असो.की ओरसे होगा गौरव
अकोला-विगत पचास वर्ष से विधी सेवा मे सेवारत जेष्ठ विधिज्ञ एवं समाजसेवी एड दिनेशचंद्र तुलशान उपाख्य डी डी तुलशान के गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं.अकोला बार असो की ओरसे आयोजित यह गौरव समारोह आज शनिवार दि 19 नवम्बर को साय 7 बजे जिला न्यायालय परिसर मे होगा.इस समारोह मे प्रमुख अतिथी के रूप मे उच्च न्यायालय के औरंगाबाद खंडपीठ के न्यायाधीश एस जी मेहरे उपस्थित रहेगे. जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुवर्णा केवले की अध्यक्षता मे आयोजित इस समारोह मे 50 वर्ष की विधी सेवा उपलब्धी पर एड. डीडी तुलशान को मान्यवरो के हातो सम्मानित किया जायेगा.इस गौरव ससामारोह मे विधिज्ञ वर्ग ने उपस्थित रहने का आवाहन अकोला बार असो के अध्यक्ष ऍड चंद्रकांत वानखडे, उपाध्यक्ष ऍड शंकर ढोले, महिला उपाध्यक्ष ॲड कांचन शिंदे, सचिव अँड पियुष देशमुख, सहसचिव अँड धीरज शुक्ला, ऍड विनय यावलकर आदीं ने किया.
0 Comments