Header Ads Widget

जिला प्रशासन एवं बाल कल्याण विभाग ने किया सतार विक्रमवीर सौम्या गुप्ता का गौरव

जिला प्रशासन एवं बाल कल्याण विभाग ने किया सतार विक्रमवीर सौम्या गुप्ता का गौरव
अकोला- सतार कला मे वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड मे मानांकन प्राप्त दर्ज अनेक राष्ट्रीय व आंतरराष्ट्रीय पुरस्कारो की धनी 10 वर्षीय बालिका सोम्या अभिनंदन गुप्ता का जिला प्रशासन एवं बालकल्याण समिती ने प्रशस्तीपत्र प्रदान कर गौरव किया.राष्ट्रीय बालदिन पर महिला बाल कल्याण विभाग ने  जिलाधिकारी कार्यालय सभागृह मे आयोजित किये समारोह मे यह गौरव किया गया.इस समारोह मे जिलाधिकारी श्रीमती निमा अरोरा, जिला पुलीस अधीक्षक संदीप घुगे, जिला परीषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, बालकल्याण समिती मुंबई के अध्यक्ष एड संजय सेंगर, निवासी उपजिलाधिकारी प्रा संजय खडसे,जिला महिला व बाल विकास अधिकारी  विलास मरसाले, बाल कल्याण समिती अध्यक्ष एड अनीता गुराव आदी मान्यवर उपस्थित थे. 
जिलाधिकारी निमा अरोरा ने महिला बालकल्याण अधिकारियो की उपस्थिती मे बालिका सोम्या का गौरव कर उसे प्रशस्तीपत्र बहाल किया.इस समय बालिका सौम्या ने उपस्थितो को विनोद पात्रेकर के तबलेपर साथसंगत कर अपने सतारपर भजन व विविध संगीत राग का आलाप निर्माण करू सभी को मंत्रमुग्ध किया. इस समय प्रा खडसे ने अपने मनोगत मे बालिका सोम्या का स्वागत कर सोम्या अकोला के लिये भूषण होने की बात कहकर उसे शुभेच्छा प्रदान की.अपने गौरव पर सोम्या गुप्ता ने सभी का आभार माना  सोम्या को इस के पूर्व भी अनेक संस्था,लोकप्रतिनिधी एवं शासन ने सतार बालिका के रूप मे सम्मानित किया. इस समारोह मे स्थानीय उत्कर्ष शिशुगृह,गायत्री बालीकाश्रम,आनंद आश्रम,सूर्योदय बालगृह व अन्य शासकीय बालिका आश्राम की बालक व बालिकाये बडी संख्या मे सहभागी हुये थे. उपजिलाधिकारी प्रा खडसे के मार्गदर्शन मे नितीन अहीर,कु गौरी कांगटे,कु काजल बनसोड ने संचालन किये इस समारोह मे कु धनश्री खेडकर ने आभार माने.इस समारोह मे सोम्या के पिता एवं गुरु डॉ अभिनंदन गुप्ता,उसकी दादी एवं बहुसंख्य शासकीय अधिकारी,कर्मचारी, नागरिक व बालक उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close