श्री छत्रपती प्रतिष्ठान ने मनायी दिपावली, सूर्योदय के बालको समेत मराठा सेवा मंडळ, महाराज ग्रुप, युगंधर ग्रुप,अ.भा. मराठा महासंघ का सहभाग
अकोला-श्री छत्रपती प्रतिष्ठान अकोला द्वारा आयोजित "दिवाली अनाथ के साथ" इस उपक्रमतर्गत सामाजिक मिलाफ के साथ दिवाली मनायी गयी. मलकापूर परिसर के सूर्योदय बालगृह मे पदाधिकारीयो ने उपस्थित होकर वहा बालको को दिवाली निमित्त मिठाई एवं फराल का वितरण कर बालको के संग संवाद साधा गया.इस समय बालको को स्कुल साहित्य एवं जीवनोपयोगी साहित्य प्रदान किया.इस समय समाज के मान्यवर उपस्थित थे.श्री छत्रपती प्रतिष्ठान के मित्र परिवार एवं कार्यकर्ताओ के माध्यम से श्री छत्रपती प्रतिष्ठान अनेक वर्ष से मरीजो रक्तदान करने का उपक्रम चला रहा हैं.मरिजो के रक्त की समस्याओ का निराकरण कर उन्हे मुफत रक्त उपलब्ध कर देने का काम प्रतिष्टान कर रहा हैं.उसी तरह विगत पाच वर्ष से निराधार एवं जरूरतमंदो के लिये दिवाली उपक्रम चलाया जा रहा हैं.इसमे विविध आश्रम मे मिठाई, फराल,औषध,जीवनावश्यक वस्तू,कपडे,भोजन आदी वितरण उपक्रम आयोजित किये जाते हैं.कोई भी आर्थिक पृष्ठभूमी न रहते हुये भी श्री छत्रपती प्रतिष्ठान अकोला सेवा कार्य कर रहा हैं. इसमे अ.भा. मराठा महासंघ,मराठा सेवा मंडल,युगंधर ग्रुप अकोला, महाराज ग्रुप अकोला,महावितरण मित्रपरिवार तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र के अनेक नागरिक और मित्रो का सहयोग मिल रहा हैं.
0 Comments