माँ कनकेश्वरी के हाथो व्याळा के वेद विद्यालय मे याग संपन्न
अकोला- प.पु महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 माँ कनकेश्वरी देवी के हाथो व्याळा परिसर के निर्माणाधिन विश्वकल्याण वेद विद्यालय मे याग बडे भक्तिभाव से संपन्न हुवा.श्री कनकेश्वरीदेवी गुरुजी केशवानंद बापू ट्रस्ट द्वारा संचालित व्याळा मे निर्माणाधिन विश्वकल्याण वेद विद्यालय का निर्माणाधिन कार्य पूर्ण हुवा हैं.इस हेतू माँ कनकेश्वरी देवी ने वेद विद्यालय को भेट देकर याग उत्सव मे सहभाग लिया.अपने आशीर्वादपर मार्गदर्शन मे उन्होने वेद की उपयुक्तता विशद की.वेद विद्यालय से समाज मे सुसंस्कृत एवं प्रशिक्षित पुरोहितो का वर्ग निर्माण होकर वेद का समाज मे प्रसार होगा. भारत के संस्कृत व वेद शिक्षा लेने इश्चुक विद्यार्थीयो ने इस निशुल्क शिक्षा,निवास की सुविधा देनेवाले वेद विद्यालय मे प्रवेश लेकर समाज मे सृजनता निर्माण करने का आवाहन किया.इस समय माता भक्त,सद्गुरू परिवार एवं राजूरकर,सपकाळ परिवार उपस्थित था.
0 Comments