अल्पसंख्यक छात्रवृति कक्षा पहली से आठवीं योजना अचानक हुई बंद
पुनर्विचार करने हेतु फ्लाइंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से जिल्हाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अकोला- शैक्षणिक वर्ष २०२२-२३ के लिऐ अल्पसंख्यक मंत्रालय,भारत सरकार ने दिनांक २५/११/२२ को पत्र द्वारा अचानक सूचित किया है कि अल्पसंख्यक छात्रों को आरटीई २००९ के अनुसार कक्षा १ से ८ तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त है इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय द्वारा कक्षा १ से ८ तक के विद्यार्थियों को दी जाने वाली अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप) बंद कर दी गई है और कक्षा 9वीं एवं 10वीं तथा इससे ऊपर के विद्यार्थियों को ही यह छात्रवृत्ति दी जाएगी।अचानक पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले छात्रों के लिए उक्त छात्रवृत्ति को बंद करने के निर्णय का निषेध करते हुऐ शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था फ्लाईंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन ने जिल्हाधिकारी कार्यलय पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को एक निवेदन दिया जिसमे कहा गया है की हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस निर्णय को तुरंत वापस लें और इस फैसले पर पुनर्विचार करें।संस्था अध्यक्ष डॉ जुबैर नदीम ने बताया कि इस साल लाखों छात्रों ने स्कॉलरशिप फॉर्म भरे हैं।कुल 11,99,833 (नए/नवीनीकरण) छात्रों ने केवल महाराष्ट्र राज्य से जबकि ९०,००० से अधिक अकोला जिल्हे से विद्यार्थियों द्वारा अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (१ से ८ कक्षा) के लिए आवेदन किया है। छात्रवृत्ति फॉर्म भरते समय विद्यार्थियों को आय प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र जैसे प्रमाण पत्र बनाने के लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस वर्ष कम से कम पहली से आठवीं तक के छात्रों के लिऐ उक्त योजना को पिछले वर्ष की तरह ही रखना चाहिए यह मांग भी फाउंडेशन द्वारा की गई है।फाउंडेशन द्वारा इन मांगों के बारे में एक पत्र सीधे देश के राष्ट्रपति माननीय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भी ईमेल द्वारा भेजा गया और अनुरोध किया गया कि माननीय राष्ट्रपति स्वयं इस मुद्दे को देखें और अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति (पहली से आठवीं) को बंद करने और भारत में अल्पसंख्यक समुदाय के लाखों छात्रों को छात्रवृत्ति बहाल करने के निर्णय पर पुनर्विचार करें। साथ ही ऐक प्रति अल्पसंख्यक मंत्री स्मृति ईरानी जी को भी भेजा गया है।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ जुबैर नदीम के साथ डॉ मुजाहिद अहमद,अब्दुल रहीम,रियाज अहमद खान,सय्यद मोहसिन अली,समीर खान, शैख मोहसिन,साद अहमद,मोहम्मद समी,रिज़वान जमील और राहिल अफसर उपस्थित थे।
0 Comments