Header Ads Widget

अ भा अग्रवाल संमेलन का पुणे मे समाज का महाकुंभ, महानगर मे तयारीया शूरु

अ भा अग्रवाल संमेलन का पुणे मे समाज का महाकुंभ,महानगर मे तयारीया शूरु
अकोला- सामाजिक सेवाकार्य मे कार्यरत अ भा अग्रवाल संमेलन की ओरसें पुणे मे दि 24 एवं 25 दिसम्बर को अग्रवाल समाज का दो दिवसीय महाकुंभ आयोजित किया गया हैं.अग्रोदय नामक इस सामजिक उत्सव की महानगर मे जोरदार तयारीया प्रारंभ हो चुकी हैं.सामजिक एकता एवं विकास पर चिंतन हेतू आयोजित इस दो दिवसीय महाकुंभ मे देशभर के समाज बंधू सम्मिलित होंगे.इस समारोह के जनजागरण हेतू संमेलन के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष अनुप गुप्ता की उपस्थिती मे मंगलवार को स्थानीय अग्रसेन भवन मे जायजा बैठक बडे उत्साह के साथ सम्पन्न हुयी. संमेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश खेतान की अगुवाई मे संपन्न इस जायजा बैठक मे अग्रवाल समिती के अध्यक्ष डॉ जुगल चिरानिया,ज्येष्ठ समाजसेवी रमाकांत खेतान, अग्रकुंभ के सांस्कृतिक कार्यक्रम चयनकर्ता पंकज अग्रवाल खामगाव,संमेलन के जिलाध्यक्ष महेंद्र खेतान, जिला सचिव प्रा विजय अग्रवाल आदी मान्यवर उपस्थित थे. महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पूजन से इस कार्यक्रम का प्रारंभ हुवा. इस समय समाज के दिवंगत समाजसेवी कैलासचंद्र अग्रवाल मामाजी को भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गयी.इस सभा मे मुंबई से पधारे अनुप गुप्ता ने पुणे मे आयोजित इस दो दिवसीय महाकुंभ की विस्तृत जानकारी देकर समाज बंधुओ ने इस सामाजिक महोत्सव मे ज्यादा संख्या मे उपस्थित रहने का आवाहन किया.संमेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश खेतान ने प्रास्ताविक एवं परिचय देकर संमेलन की जानकारी दी.संमेलन मे सम्मिलित होने हेतू समाज के नागरिको का पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है,जिसमे समाज बंधुओ ने अपना नाम दर्ज करने का आवाहन किया. संचालन प्रा विजय अग्रवाल ने एवं आभार जिलाध्यक्ष महेंद्र खेतान ने माने.इस सभा मे संतोष अग्रवाल, सुभाष बन्सल,अशोक भागचंद,एड सुरेश गुरुजी,गोपाल गुप्ता,राजेंद्र पोद्दार,गोपाल झुनझुनवाला,विनोद अग्रवाल बँक,गिरधर अग्रवाल, अरुण पाडिया,हरीश खेतान,ललित गुप्ता,डॉ सुधीर लोहिया,गोपाल अग्रवाल,निहार अग्रवाल अभियंता नरेश अग्रवाल,डॉ राजेश मुरारका,मनोज अग्रवाल, संजय टिकूपोते,जितेंद्र छावछरीया,डॉ रवी अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,विकास अग्रवाल,अमृतेश अग्रवाल, वसंत सिकरीया,दिलीप अग्रवाल,आर झेड अग्रवाल , नितीन गोयनका,रमेश खेतान,गिरीश खाकोले,अशोक गुप्ता, प्रमोद मोदी,विनोद अग्रवाल, विनोद टोरका, सुनील पसारी,राजेश केडिया,दिनेश अग्रवाल, पवन बाछुका ,अनिल अग्रवाल,सुनील पसारी भाजप,श्रीमती शोभादेवी गोयनका, सुनिता पाडिया,अनिता खेतान,संतोष खेतान,निर्मला बंसल,दया गोयनका,उमा गुप्ता,सुनीता खाकोले,वंदना अग्रवाल आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close