रविवार को श्री गोपालकृष्ण गोसेवा केंद्र मे गोपाष्टमी
अकोला- ग्रामीण परिसर मे गोरक्षण तथा गोसंवर्धन के माध्यम से गो सेवा का कार्य कर रहे कानशिवणी के गोपालकृष्ण गोसेवा एवं अनुसंधान केंद्र मे प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गोपाष्टमी का आयोजन किया है. इस उत्सव मे श्री राधाकृष्ण,श्री सप्त गोमाता प्रदक्षिणा और हनुमानजी मंदिर का पंचम वर्धापन दिन उत्सव संपन्न होगा.रविवार दि 27 नवम्बर को कानशिवनी के गोपालकृष्ण गोसेवा केंद्र मे आयोजित इस उत्सव मे प्रमुख वक्ता के रूप मे हभप अर्जुन तायडे महाराज बुलढाणा उपस्थित रहेगे.कार्यक्रम मे सु 8 बजे श्री राधाकृष्ण,श्री हनुमान मूर्ती अभिषेक,पूजा व महाआरती,सु 10 बजे गोपूजन इसके पश्चात संस्कार संपदा इस श्रावण शिरसाट नासिक लिखीत किताब का
प्रकाशन कार्यक्रम होगा.सु 11 बजे अतिथीयो का उदबोधन,मार्गदर्शन कार्यक्रम होगा.दोप 1 बजे. जेष्ठ गोसेवक रतनलाल खंडेलवाल एवं महाराष्ट्र गोसेवा महासंघ के संयोजक डॉ सुनील सूर्यवंशी का गौरव कार्यक्रम होगा.इस उत्सव मे सभी ने उपस्थित रहने का आवाहन श्री गोपालकृष्ण गोसेवा व अनुसंधान केंद्र,श्री.संत ज्ञानेश्वर महाराज सेवा समिती व श्री माहेश्वरी सुंदरकांड समिती के पदाधिकारीयो ने किया.
0 Comments