Header Ads Widget

Indigo car and tractor collide, one dead, one injured: इंडिगो कार व ट्रैक्टर मे जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

Indigo car and tractor collide, one dead, one injured: इंडिगो कार व ट्रैक्टर मे जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल
अकोला- मूर्तिजापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर माना फाटे  के समीप तेज रफ्तार इंडिगो कार एवं ट्रेक्टर इन दोनों की  आमने-सामने जोरदार भिडंत होने से कार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना 2 नवंबर की शाम 6:30 बजे  माना के ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक mh30 जे 480 इस वाहन से जामठी से माना की ओर माल भरकर जा रहे ट्रैक्टर डिवाइडर को पार करते समय अकोला से अमरावती की ओर जाने वाली इंडिगो कार क्रमांक एम एच 44 बी  0886 यह दोनो वाहनों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हुई  जिसके बाद कार चालक रोशन शंकर ढोक (35) निवासि अकोला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी तथा ट्रैक्टर चालक गंभीर जख्मी हो गया था दुर्घटना मे इंडिगो कार की सामने की ओर तथा ट्रैक्टर के भी सामने से परखच्चे उड़ गए थे। 
इस घटना की जानकारी माना पुलिस स्टेशन के थानेदार कैलाश भगत को मिलते ही वह पुलिस उप निरीक्षक घनश्याम पाटील, नंदकिशोर टिकार, मनोहर इंगले, सूरज आठवले, आकाश काले,  सहकारीयो के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को एवं मृतक को मूर्तिजापुर के लक्ष्मीबाई देशमुख उप जिला अस्पताल में रवाना किया। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय महामार्ग की यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गई थी। उससे भी सुचारू करने का प्रयास किया गया।

डिवाइडर ने लि जान
गांव में जाने के लिए जहां पर डिवाइडर चाहिए तो वहां पर ना देते हुए अन्य स्थान पर डिवाइडर बना दिया गया जिसके कारण यह दुर्घटना सामने आई होने का गांव वासियों का कहना। अगर डिवाइडर सही जगह पर बनाया जाता तो कार चालक की जान नहीं जाती ऐसा वहां पर मौजूद गर्दी ने कहां। के चलते अब संबंधित विभाग द्वारा स्थानीय नागरिकों को  विश्वास में लेकर नया डिवाइडर बनाने की मांग की गई है।

Post a Comment

0 Comments

close