ब्रेक की बजाए दबाया एक्सीलेटर:पत्नी को ड्राइविंग सिखाते समय कार गिरी 70 फुट कुए में, पत्नी व बेटी की मौत
देऊलगाव राजा : फिलहाल दीपावली की छुट्टियां होने के कारण शालाएं बंद है। जिसके चलते एक शिक्षक अपनी धर्मपत्नी को कार सिखा रहे थे किंतु उनका कार सिखाना उनके लिए बड़ा महंगा साबित हुआ। कार का प्रशिक्षण देते समय कार का पत्नी द्वारा ब्रेक की बजाएं एक्सीलेटर दबा दिया गया जिसके कारण उनका नियंत्रण छुट गया और कार सिधे सडक के किनारे रहनेवाले कुए मे जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे मे पत्नी एवं बेटी की मौत हो गई तथा पती को अस्पताल मे भर्ती किया गया है। शिक्षक अमोल मुरकुट यह इस दर्दनाक हादसे से बच गए है किंतू गंभीर रूप से घायल हो गय है। यह घटना देऊळगाव राजा मे ३ नवंबर २०२२ की दोपहर साडेबारा बजे के बिच घटी।
आपको बतादे की, स्थानीय रामनगर निवासी शिक्षक अमोल मुरकुट यह अपनी पत्नी स्वाती मुरकुट इन्हें कार का प्रशिक्षण दे रहे थे। उनके साथ कार मे उनकी बेटी सिद्धी मुरकुट भी थी। इसबिच कार का प्रशिक्षण लेते हुए चिखली मार्गपर पत्नी स्वाती मुरकुट का कार से नियंत्रण छुट गया व कार सिधे ७० फुट गहरे कुए मे जा गिरी। कार गिरने का आवाज सुनते स्थानीय आसपास के नागरीक तात्काल घटनास्थल पर पहुंचे व कुए मे गिरी कार को निकालने का प्रयास करने लगे। इस दुर्घटना मे अमोल मुरकुट खिडकी के माध्यम से किस तरह बार निकले किंतू स्वाती मुरकुट व बेटी सिद्धी मुरकुट इनी पाणी मे डूबने से मौत हो गई। अमोल मुरकुटे इन्हें अस्पताल मे भती किया गया है। घटनास्थल पर दमकल विभाग एवं पुलिस बल भी पहुंच गया था । इस घटना के बाद से परिसर मे गम का माहौल निर्माण हुआ है।
0 Comments