हारे के सहारे से गुंजा महानगर का रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदीर
निकली विशाल निशान यात्रा,खेली गयी फुलो की होली
अकोला-लाखो भकतो के तारणहार श्री श्यामबाबा का जन्मोत्सव महानगर में बड़े भक्तिभाव से मनाया गया. स्थानीय श्री रामदेवबाबा श्यामबाबा सेवा समिति द्वारा स्थानीय गीता नगर परिसर के रामदेवबाबा श्यामबाबा मंदीर में बाबा का जन्मोत्सव विविध उपक्रम के साथ मनाया गया.सुबह स्थानीय राणी सती धाम से खाटू नरेश की विशाल निशान यात्रा श्यामबाबा की प्रतिमा के रथ को सजाकर स्थानीय गीता नगर तक निकाली गयी.
यह यात्रा सिटी कोतवाली परिसर मे आते ही दाबकी रोड के श्याम भकतो के श्याम मित्र मंडल द्वारा रथ के साथ निकाले गये निशान यात्रा का संगम होकर यह विशाल यात्रा हारे का सहारा-श्याम हमारा,हॅपी बर्थ डे श्यामबाबा के जयकारो के साथ मंदिर पहुची.इस दौरान महानगर के दाबकी मार्ग,अकोट फाईल, खोलेशवर,रणपिसे नगर आदी परिसर से भी अनेक भक्तगण निशाण लेकर मंदीर मे काफी संख्या मे पहुचकर श्यामबाबा को निशान अर्पण किये.इस निशान यात्रा का समाज के विविध संस्था,संघटनो ने जगह जगह स्वागत किया. राणी सती धाम मे धाम की ओरसे,गांधी मार्ग पर मारवाडी युवा मंच उदय शाखा की ओरसे जल वितरण किया गया,खोलेश्वर मे राजस्थानी ब्राह्मण समाज की ओरसे विधायक गोवर्धन शर्मा की उपस्थिती मे दुधपाक का वितरण किया गया.यात्रा सरकारी बगीचे के पास आते ही अग्रवाल युवक मंडल की ओरसे भव्य आतिषबाजी कर कोल्ड्रिंक्स वितरित किया गया.मंदिर में इस उत्सव पर अखंड ज्योत सजाकर बाबा का अभिषेक, पूजन एवं फूलों का शृंगार किया गया.मंदिर के पुजारी हेमंत दीक्षित एवं पं श्रीकांत शर्मा द्वारा विधि विधान किया गया.महाआरती एवं अल्पोपहार से बाबा के जन्मोत्सव के प्रथम सत्र का भक्तीभाव से समापन हुवा.
सायंकाल को मंदिर मे फुलो की होली उत्सव एवं शृंगार दर्शन उत्सव सम्पन्न हुवा,इसमे सेकडो महिला पुरुष भकतो ने सहभाग लेकर फुलो की वर्षा कर बाबा का जन्मोत्सव मनाया.आज दि 5 नवम्बर को साय 7 बजे मंदिर मे 101 आरती थाली के भव्य महाआरती का आयोजन किया गया हैं.उसके पश्चात विहंगम शिव तांडव नृत्य उत्सव हरियाणा के कलाकार प्रस्तुत करेंगे.श्याम भकतो ने इस खाटू श्याम जन्मोत्सव का लाभ लेने का आवाहन रामदेवबाबा-शामबाबा सेवा समिती, खाटू श्याम परिवार, श्याम शृंगार समिती,श्याम मित्र मंडल,विप्र युवा वहिनी,खाटू श्याम निशान पूजक संघ,श्यामबाबा ओल्ड सिटी परिवार ने किया.
0 Comments