Header Ads Widget

Thieves did not even leave the post office, targeted: चोरों ने डाकघर को भी नहीं छोड़ा, बनाया निशाना

Thieves did not even leave the post office, targeted: चोरों ने डाकघर को भी नहीं छोड़ा, बनाया निशाना
तेल्हारा: अकोला जिले में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। चोरियों का सिलसिला थमने का नााम नहीं ले रहा है। चोर खुलेआम पुलिस को चुनौती देतेेे हुए दिखाई दे रहे हैं। नागरिकों को अकोला केेे नए एसपी साहब से बड़ी उम्मीदें थी किंतु उनकी उम्मीदों में पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। अब तो चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की, वह पोस्ट ऑफिस को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना तेल्हारा पुलिस थाने में तेल्हारा डाकघर के सहायक पोस्ट मास्टर ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें साफ सफाई का काम करने वाले राजू चावरे ने सुबह फोन कर बताया कि कार्यालय में लगे खिड़की के सरिए को तोड़कर अज्ञात आरोपी ने प्रवेश किया तथा कार्यालय का समान अस्त व्यस्त कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वे कार्यालय पहुंचे। जांच करने पर अंदेशा हुआ कि अज्ञात आरोपियों ने चोरी के उद्देश्य से कार्यालय में प्रवेश कर डाकघर को निशाना बनाया अपितु चोरों को कार्यालय से कुछ भी नहीं मिल पाया। इस शिकायत के आधार पर तेल्हारा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 454, 50457, 380, 511 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस निरीक्षक ज्ञानोबा फड के मार्गदर्शन में पुलिस सिपाही राजू इंगले घटना की जांच कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

close