Header Ads Widget

Akola MIM submitted memorandum to the Chief Minister regarding the issue of RTO:अकोला एमआईएम द्वारा आरटीओ के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन















Akola MIM submitted memorandum to the Chief Minister regarding the issue of RTO:
अकोला एमआईएम द्वारा आरटीओ के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन 
अकोला- एम आई एम वाहतूक ने मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के मार्फत ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि अकोला आरटीओ ऑफिस में भ्रष्टाचार अपनी अंतिम सीमा पर पहुंच चुका है आम जनता को इस भ्रष्टाचार से दो चार होना पड़ रहा है ज्ञापन में बताया गया कि कहीं समिति अधिकारी पर बिठाई गई है और मामले की जांच शुरू है आरटीआई के जरिए से पता चला है कि बीते 6 महीनों से अकोला आरटीओ अधिकारी के विपरित की गई शिकायत पर समिति अपना काम कर रही है लेकिन ज्ञापन में बताया गया कि आखिर किसी चीज की जांच पड़ताल को 6 महीने से भी ज्यादा का समय  कैसे लग सकता है इसलिए अकोला एम आई एम इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जनता को हो रही तकलीफ को सामने रखकर मांग की है कि आरटीओ कार्यालय में कार्यरत भ्रष्टाचारी अधिकारी को जल्द से जल्द निलंबित किया जाए अन्यथा अकोला एम आई एम वाहतूक सेल नागपुर विधान परिषद सत्र में आंदोलन करेगा। 

 जिसमें अकोला से कहीं पीड़ित ऐसे लोग होंगे जो अकोला आरटीओ कार्यालय में तकलीफ से जूझ रहे होंगे आने वाले आगामी सत्र में अकोला आरटीओ का मुद्दा नागपुर विधान परिषद सत्र में गूंजेगा यह निवेदन जावेद खान पठान व आसिफ अहमद खान के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन देते समय आसिफ अहमद खान,जावेद खान पठान, चांद खान,सौरभ खंडारे,अब्दुल नासीर,शेख समीर,मोहम्मद जुनेद आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments

close