Header Ads Widget

केळीवेळी मे गीता जयंती कार्यक्रम संपन्न

केळीवेळी मे गीता जयंती कार्यक्रम संपन्न
अकोला-समिपस्थ केळीवेळी मे गीता जयंती का कार्यक्रम बडे उत्साह के साथ संपन्न हुवा.
गीताई-मिशन की ओरसे आयोजित इस गीता जयंती दिनपर गीताई के द्वितीय अध्याय का सामुहिक पठन एवं सर्वधर्म प्रार्थना की गयी."सब भूमि गोपाल की"इस तत्व नुसार केळीवेळी गाव मे समुह खेती का प्रयोग गीता के आधारपर एवं संत विनोबा के प्रेरणा से गाव में साकार किया गया.गाव मे बदले वातावरण नुसार मुल्यशिक्षा के एकादश व्रत के अनुसरण की अत्यंत आवश्यकता होने का मत जेष्ठ सेवाभावी रामदासभाऊ ऊर्फ साधुबुवा आढे ने व्यक्त किया.सत्यवचन सभी ने आचरण मे लाने की जरूरत आज निर्माण होकर वह अचरण मे लाने का आवाहन किया.कार्यक्रम मे बाळूभाऊ मानकर ने नयी पिढी मे गीताई का संस्कार निर्माण हुवा तो मनुष्य का जिवन संकटमुक्त होने की बात रखकर गीता जयंती की उपस्थितो को  शुभेच्छा प्रदान की.कार्यक्रम का आयोजन दिपक टवरे ने किया.इस कार्यक्रम मे गणेश गावंडे, ऐकनाथ आढे,डा किशोर ठाकुर,संजय बकाल,अवचीत भटकर धर्मेन्द्रसिंह राजपूत आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close