DRM Kedia inspected Akola railway station: डीआरएम केडिया ने अकोला रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
मध्य रेलवे के महाव्यवस्थापक १३ जनवरी को पहुंचेंगे अकोला
अकोला- मध्य रेल्वे के महाव्यवस्थापक वार्षिक निरीक्षण दौरे के अवसर पर आगामी वर्ष १३ जनवरी २०२३ को आ रहे है। इस समयावधी मे रेल्वे स्टेशन ट्रक, लेव्हल क्रॉसिंग गेट, अधुरे विकसित कार्य और भविष्य मे प्रस्तावित कार्योे को जल्द से जल्द पुरा करे इसके लिए भुसावल मंडल के विभागीय डिआरएम यह दुसरी बार अकोला दौरे पर पहुंचे है व उन्हें अकोला रेलवे स्थानक का निरीक्षण किया।
अमरावती से भुसावळ तक रेल्वे स्टेशन एवं परिसर मे किसी भी प्रकार की अस्वच्छता दिखाई नही दे और सभी नियोजित विकास कार्य पुरे करने हेतू खबरदारी लेते हुए मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के प्रबंधक केडीया ने शुक्रवार की सुबह दौरे को आरंभ किया और दोपहर १२ बजकर ३० मिनिट के नियोजित समय से ४ घंटे देरी से अकोला पहुंचकर जाएजा लिया। वह अकोला पहुंचने से पहले रेल्वे स्टेशन व परिसर मे पिने के पानी से लेकर अन्य स्वच्छता संबंधी प्रक्रिया मे सुधार दिखाई दिया।
आपको बतादे की, मध्य रेलवे के महाव्यवस्थापक अनिलकुमार लाहोटी इनका वार्षिक निरीक्षण दौरा १३ जनवरी २०२३ को नियोजित है। इस दौरान वह स्वच्छता, सुरक्षा, यात्रियों की समस्या एवं रेलवे स्टेशन परिसर मे विभाग द्वारा किए गए कार्योे का निरीक्षण करनेवाले है। जिसको लेकर पूर्व जाएजा लेने के लिए मध्य रेल्वे के भुसावल विभाग के डीआरएम केडीया यह कुछ समय पहले ही अचानक अकोला पहुंचकर कार्योे का जाएजा लिया था। फिर एकबार उन्होंने अकोला पहुंचकर रेलवे स्थानक परिसर का जाएजा लिया। जिसमे उन्होंने विभीन्न सुख सुविधाओं का जाएजा लेते हुए फोर व्हीलर, पार्किंâग, यात्रियों के विश्रामगृह, यात्री जिना, प्लॅटफॉर्म, समेत सभी ओर स्वच्छता का निरीक्षण करते हुए रेल्वे के अधिकारीयों योग्य निर्देश दिए।
0 Comments