पत्रकारोें की स्वास्थ्य शिविर को मिला शानदार प्रतिसाद, कुल १४३ पत्रकारों की स्वास्थ्य जांच
अकोला- मराठी पत्रकार परिषद की ओर से ८३ वे वर्धापन दिन के अवसर पर अकोला जिल्हा पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार भवन मे आयोजित किए गए स्वास्थ्य जांच शिविर को शानदार प्रतिसाद मिला। जिले के १४३ पत्रकारो ने अपनी तज्ञ डाक्टरो से स्वास्थ्य जांच कराई। इसवक्त सरकारी मेडिकल कॉलेज ,सर्वोेपचार अस्पताल के २५ डॉक्टरो की टीम जांच के लिए उपलब्ध थी।इस शिविर के लिए रेडक्रास सोसायटी , दि मिशन सेवा संस्था, लायन्स क्लब एलीट इन्होंने सहकार्य किया। मराठी पत्रकार परिषद के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा के मार्गदर्शन संपन्न हुए इस शिविर का उद्घाटन अकोला जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शौकत अली मिरसाहेब इनके हाथो जिला पत्रकार संघ के सरचिटनीस संजय खांडेकर, उपाध्यक्ष गजानन सोमानि, रेडक्रास सोसायटी के मानद सचिव प्रभजितसिह बछेर ,डॉ किशोर मालोकार्, दि मिशन सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ एन पी चव्हान,डॉ एन के माहेश्वरि ,दीपक देशपांडे,कमल किशोर शर्मा इनकी प्रमुख उपस्थिता मे किया गया। सर्वोेपचार अस्पताल के डॉ राम बिहाडे इन्हें पत्रकार स्तंभ लेखक राजेंद्र बाहेती इनकी स्वास्थ्य जांच शिविर का आरंभ किया।
पत्रकार राजू उखलकर, एड शरद गांधी,मनोहर मानकर, योगेश फरपट्, विलास देशमुख, जयेश जगड, सतीश देशमुख, मोहन जोशी,उमेश देशमुख, अब्दुल कुद्दुस, दीपक रौन्दले, तुशार हांडे, अनिल गिर्हे, संघपाल, सिरसाट, पूर्व विधायक लक्ष्मणराव, तायडे,विलास खंडारे, एड महेंन्द्र साहु, विनोद इंगोले इनके साथ पातुर, बालापुर, मुर्तिजापुर, बार्शिताकलि, अकोट के पत्रकारो के साथ १४३ पत्रकाराने स्वास्थ्य जांच कराई। उसमे २१ लोगो को शुगर,३२ लोगो की बी पी, २ लोगो का इ सी जि इन बिमारीयों का निदान हुआ। रेडक्रास सोसायटी के एड सुभाष ठाकुर इनके हाथो दि मिशन सेवा संस्थे के अध्यक्ष डॉ एन पी चव्हान इनका शाल , बुके देकर सत्कार किया गया। आपको बतादे की, लगातार अन्य के लिए भागदौड करनेवाले पत्रकारो के खुद की सावस्थ्य शिविर का ध्यान देना यह समय की जरूरत है ऐसा वरिष्ठ पत्रकार मिरसाहब ने इसवक्त कहा। इस शिविर मे डॉ एन के माहेश्वरि, डॉ चव्हान इन्होंने सहभाग दर्शाया।मेडिकल कॉलेज,सर्वोपचार अस्पताल की पुरी टिम एवं पत्रकारों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय खांडेकर ने तथा आभार प्रदर्शन निवृत्त स्वास्थ्य उपसंचालक रामेश्वर सपकाल ने किया।
0 Comments