Noor gets Youth Icon Award: रुग्णसेवक नूर को मिला युथ आयकॉन पुरस्कार
अकोला-जिले मे सामजिक सेवा कर रहे रुग्णसेवक सैयद नूर को प्रहार अपंग क्रांती संस्था की ओरसे युथ आयकॉन पुरस्कार बहाल किया गया.स्थानीय अब्दुल कलाम सभागृह मे दिव्यांग दिनपर प्रहार अपंग क्रांती संस्था का पुरस्कार कार्यक्रम बडे उत्साह के साथ संपन्न हुवा.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सौ.अरुणाताई काकड ने की.प्रमुख अतिथी के रूप मे शा.वै.महा.की अधिष्ठाता डॉ. मीनाक्षी गजभिये,डॉ.जुबेर नदीम, डॉ. मुजाहिद,प्रहार के अकोला लोकसभा मतदारसंघ प्रमुख मिरज गायकवाड,प्रहार के महानगर अध्यक्ष मनोज पाटील,प्रहार युवक अकोला के उपजिला प्रमुख भैय्या खारोडे आदी उपस्थित थे.इस समय मान्यवरो ने रुग्णसेवक सैय्यद नूर को युथ आयकॉन पुरस्कार बहाल कर उनका गौरव किया.नूर यह विगत चार वर्ष से युवाओ एवं दिव्यांगो का सेवा कार्य कर रहे हैं.उनके इस महत्वपूर्ण योगदान के लिये उन्हे प्रहार अपंग क्रांती संस्था अकोला जिला की ओरसे यह पुरस्कार देकर उनका गौरव किया .संचालन मोईन अली ने एवं आभार मनोज पाटील ने माने.नूर को मिले इस उपलब्धी हेतू सभी ओर स्वागत हो रहा हैं.
0 Comments