शनिवार को होगा माहेश्वरी भवन मे साहित्य पुरस्कार एवं स्मृती व्याख्यान
अकोला- नेत्र उपचार सेवा क्षेत्र मे सेवारत श्रीमती बसंतीबाई लक्ष्मीनारायण चांडक रिसर्च फाउंडेशन अकोला की ओर से शनिवार दि 10 दिसंबर को दोप
4 बजे स्थानीय माहेश्वरी भवन मे राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार एवं स्मृती व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. महिला विश्व मे उल्लेखनीय लेखन करनेवाली माहेश्वरी समाज की महिला लेखिका को इस समारोह मे 1 लाख रु नगद एवं 100 ग्राम चांदी का सिक्का पुरस्कार के रुप में दिया जायेगा.अखिल भारतीय स्तर के इस माहेश्वरी महिला लेखिका पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता अ. भा.माहेश्वरी माहसभा के सभापति श्यामसुंदर सोनी करेंगे. प्रमुख वक्ता के रूप मे श्रीमती डॉ.रीता माहेश्वरी, मुंबई एवं विशेष अतिथी के रुप मे वनराई फाउंडेशन के अध्यक्ष गिरिश गांधी,
नागपुर उपस्थित रहेंगे.इस समारोह मे उपस्थित रहने का आवाहन साहित्य पुरस्कार समिती के अध्यक्ष ब्रिजमोहन चितलांगे,माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा सौ रचना लढ्ढा,स्व.बसंतीबाई लक्ष्मीनारायण चांडक ट्रस्ट के मॅनेजिंग डायरेक्टर श्याम चांडक आदी ने किया.
0 Comments