Akola: Two died due to being hit by the railway...! रेलवे की चपेट में आने से दो की मौत...!
अकोला- शहर के दो व्यक्तियों की रेलवे के नीचे आने से मौत होने की घटना सामने आई है। जिसमें एक घटना कल रात के बीच घटी तथा दूसरी सुबह के समय सामने आई। इसमें एक मृतक की पहचान हो गई है तथा दूसरे की पहचान करने हेतु जीआरपी पुलिस लगी हुई है। कल रात 8:00 बजे के बीच अकोला रेलवे स्टेशन समीप स्थित माल धक्के में 40 वर्षीय व्यक्ति की रेलवे के नीचे आने से मौत हो गई ऐसी जानकारी रेलवे पुलिस ने दी। पुलिस ने घटनास्थल पर अधिक जांच की तो संबंधित व्यक्ति 40 वर्षीय शहर का अकोट फैल भारत नगर निवासी मोहम्मद अशफाक अब्दुल फारूक होने का सामने आया तथा दूसरी घटना आज सुबह के करीब बीजेपी के समीप उड़ान पुल के नीचे रहने वाले रेलवे पटरी पर घटी सुबह 8:00 बजे के बीच रेल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत होने की घटना की जानकारी एमआईडीसी पुलिस को मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंची। संबंधित व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हुई पुलिस ने पंचनामा कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में भेज दिया है। आगे की जांच एमआईडीसी पुलिस कर रही है।
0 Comments