Akola RTO search operation of private vehicles:अकोला आरटीओ चला रहा निजी वाहनों की तलाशी अभियान
उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयश्री दुतोंडे के नेतृत्व में गाड़ियों की की जा रही है जांच
अकोला- अकोला शहर में निजी वाहनों के संबंध में प्राप्त शिकायतों को देखते हुए तथा ट्रैवल्स बसों में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर निजी वाहनों की तलाशी अभियान अकोला उप प्रादेशिक परिवहन विभाग द्वारा आरंभ किया गया है। जिसके माध्यम से गाड़ियों की दस्तावेज एवं इंश्योरेंस की जांच की जा रही है। उसी तरह जो गाड़ियां के दस्तावेज कम एवं आवश्यक सुविधा नहीं होने पर उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है। ऐसे ही वाहनों की जांच अभियान को शुक्रवार की रात को प्रादेशिक परिवहन विभाग की जयश्री दुतोंडे मैडम की नेतृत्व में चलाया गया। जहां पर वाहनों की चेकिंग की गई।
इस प्रकार की जांच से वाहनों के होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में सफलता मिलेगी। आपको बता दे की, कुछ दिनों पहले ऐसे ही एक वाहन में आग लगने से जलकर कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस प्रकार की घटना की पूनरावृत्ती ना हो इसलिए अकोला आरटीओ विभाग सतर्कता के रूप में लगातार वाहनों की जांच कर रहा है और अगर उनमें खामियां पाई जाती है तो उन पर आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है।
0 Comments