अकोला शहर मे तूफान का कहर ...!
अकोट फैल के सलाम नगर में कई घर हुए धराशाई तो कई के उडे छत
अकोला-तोक्ते तूफान ने भारत में दस्तक दी है। उसी का असर भारत के कई हिस्सों में दिखाई दे रहा है। अकोला में तोक्ते तूफान का असर मंगलवार की रात दिखाई दिया। जिसमें तेज हवाओं के साथ आंधी तथा तूफान से पूरे अकोला शहर में हलचल मच गई। अकोला में चली तेज हवाएं तथा तूफान से कई घरों के छत उड़ गए तो कई घर धराशाई हो गए। रात में चली आंधी इतनी तेज थी के बड़े-बड़े बिजली के खंभे भी जमीन पर आ गिरे तथा कई पेड़ धराशाई हो गए। जिससे अकोला शहर की बत्ती गुल हो गई थी। तेज हवा भरी आंधी से अकोला के कई हिस्सों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है जिसमें अकोट फेल परिसर के सलाम नगर प्रभाग क्रमांक एक में स्थित कई घर धराशाई हो गए व कई घरों के छत उड़ गए तो कई घरों जमीनध्वस्त हो गए। तेज आंधी में कई लोगों का आर्थिक नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जीवित हानि नहीं हुई है। पहले ही स्थानीय जनता लाकडाउन का मार झेल रही थी अब उसमें आसमानी कहर से और भी परेशानी में आ गई है ऐसी चर्चाएं इस वक्त नागरिक कर रहे थे। बड़ी मात्रा में नुकसान होने वालों में सैय्यद मतीन सैय्यद सैदू, मोहम्मद शकुर नूर मोहम्मद कुरेशी, सैयद अमीनुद्दीन सैयद नदीमउद्दीन, सलीम शाह इस्माइल शाह, शेख हसन शेख हसनू इनके घर का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है।
तलाठी दामोदर पंचनामा करते हुए
जिसका पंचनामा तलाठी दामोदर ने किया एवं निरीक्षण भी किया। इस वक्त उनके साथ पार्षद रहिम पेंटर, सामाजिक कार्यकर्ता अमजद खान उस्मान खान, नौशाद खान समद खान, इस्माइल भाई टीवी वाले आदि लोग प्रमुखता से उपस्थित थे। इस वक्त स्थानीय नागरिकों द्वारा प्रशासन से गुहार लगाई गई है की उन्हे योग्य मुआवजा मिले। क्योंकि पहले ही लॉकडाउन के कारण कई गरीबों का रोजगार चला गया है वह व्यापार व्यवसाय तथा काम धंधे बंद होने के कारण घर में रहना पड़ रहा है इसमें इस प्रकार की आसमानी आफत से उन्हें दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है ऐसी चर्चाएं व मांग स्थानीय नागरिक तथा पीड़ित प्रशासन से कर रहे हैं।
प्रशासन पीड़ितों को योग्य मुआवजा दें
मेरी संबंधित प्रशासन से यह मांग है कि पीड़ित जिनके घर जमीनध्वस्त हो गए तथा मकानों के छत उड़ गए उन्हें योग्य मुआवजा मिले तथा उनकी नुकसान भरपाई की जाए क्योंकि उनके पास अब रहने के लिए इसके सिवा कोई चारा ही नहीं था तथा वह हाथ मजदूरी करने वाले गरीब होने के कारण फिर से इतनी बड़ी लागत से अपना घर नहीं बना सकते इसलिए प्रशासन उन्हें तत्काल मदद दे ऐसी में संबंधित प्रशासन से मांग करता हूं।
अमजद खान उस्मान खान
सामाजिक कार्यकर्ता
0 Comments