Header Ads Widget

big breaking...अब दुकाने एवं आस्थापना सुबह 7:00 से दोपहर 2:00 बजे तक रहेंगी शुरू..... ब्रेक द चैन अंतर्गत जिलाधिकारी का आदेश

 big breaking...
अब दुकाने एवं आस्थापना सुबह 7:00 से दोपहर 2:00 बजे तक रहेंगी शुरू..... 
ब्रेक द चैन अंतर्गत जिलाधिकारी का आदेश
अकोला- अकोला जिले में कोरोना  मरीजों की पॉजिटिविटी रेट एवं ऑक्सीजन वेट की उपलब्धता तथा दैनिक मरीजों की मिलने वाली परिस्थिति को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर  तथा आपत्ती व्यवस्थापन प्राधिकरण अकोला द्वारा ब्रेक द चैन अंतर्गत अकोला जिले के लिए दिनांक 1 जून 2021 की सुबह 7:00 से दिनांक 15 जून 2021 की रात 12:00 बजे तक नीचे  निर्मित किए गए आदेश अनुसार शुरू रहेंगी। 

 आदेश इस प्रकार 
 1) सभी प्रकार की आवश्यक दुकाने किराना, अनाज की दुकानें यह सुबह 7:00 से दोपहर 2:00 बजे तक शुरू रहेंगी।
2) अकोला महानगरपालिका तथा जिले की शहरी एवं ग्रामीण परिसर की  बगैर अत्यावश्यक   दुकानें भी सुबह 7:00 से 2:00 तक सोमवार से शुक्रवार रहेंगी शुरू। शनिवार एवं रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगी यह दुकाने। भाजीपाला एवं फल विक्रेता की दुकान द्वार वितरण  सुबह 7:00 से दोपहर 2:00 बजे तक  शुरु रहेगा।

Post a Comment

0 Comments

close